कुमारस्वामी ने जद (एस) की धर्मनिरपेक्ष साख पर सवाल उठाने के लिए सिद्दरामैया पर निशाना साधा

उन्होंने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया और जानना चाहा कि ...

कुमारस्वामी ने इंडि गठबंधन के नेताओं का जिक्र करते हुए सवाल किया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने भाजपा के साथ गठबंधन के बाद शनिवार को अपनी पार्टी की धर्मनिरपेक्ष साख पर सवाल उठाने के लिए मुख्यमंत्री सिद्दरामैया की आलोचना की।

उन्होंने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया और जानना चाहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन कैसे किया, जो एक समय में भाजपा की सहयोगी थी।

'एक्स' पर एक संदेश में कुमारस्वामी ने कहा, 'जातिगत बैठकें आयोजित करना और 'धर्मनिरपेक्ष' टैग लाइन के साथ कुकर और लोहे के बक्से वितरित करना कितना धर्मनिरपेक्ष है? क्या अल्पसंख्यकों और पिछड़े समुदायों का नेता होने का दावा करने वाली किसी जाति के लिए धर्म सम्मेलन और बैठक आयोजित करना धर्मनिरपेक्ष है? मुझे बताएं सिद्दरामैया?'

कुमारस्वामी ने कहा कि सिद्दरामैया एक छद्म समाजवादी हैं, जो राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा को सांप्रदायिकतावादी बताने के लिए समाजवाद शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

उन्होंने कहा कि आपकी समायोजन राजनीति विश्व प्रसिद्ध है। क्या कांग्रेस पार्टी धर्मनिरपेक्ष है, जिसने इंडि ब्लॉक में भाजपा बी टीम के सदस्यों के साथ गठबंधन किया है? स्टालिन, ममता बनर्जी, फारूक अब्दुल्ला, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन, वाइको, महबूबा मुफ्ती, शिव सेना के उद्धव ठाकरे।

कुमारस्वामी ने इंडि गठबंधन के नेताओं का जिक्र करते हुए पूछा, 'क्या आपको उनके पास बैठने में शर्म नहीं आती?' 

About The Author: News Desk