तुर्किए: संसद के पास बम धमाका, सरकार ने कहा- यह 'आतंकवादी हमला'

इलाके में गोलियों की आवाज भी सुनी गई,

आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गईं

अंकारा/दक्षिण भारत। तुर्किए की राजधानी अंकारा में रविवार को संसद के पास एक धमाका हुआ, जिसमें दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए। आंतरिक मंत्रालय ने इसे 'आतंकवादी हमला' कहा है।

मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा महानिदेशालय के प्रवेश द्वार के सामने स्थानीय समय के अनुसार, सुबह  लगभग 9.30 बजे एक हल्के सैन्य वाहन में दो आतंकवादी पहुंचे और बम हमला किया। 

स्थानीय मीडिया ने बताया कि इलाके में गोलियों की आवाज भी सुनी गई, आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गईं।

मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि घटना में दो पुलिस अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गए।

About The Author: News Desk