बेंगलूरु: ग्रीन लाइन परिचालन बाधित होने से मेट्रो यात्रियों को हुई दिक्कत

यात्रियों की दिक्कत उस समय बढ़ गई, जब शुरुआती घंटों में कोई पूर्व सूचना दिए बिना मेट्रो स्टेशनों के दरवाजे बंद कर दिए गए

कई लोगों ने अपने अनुभव ऑनलाइन साझा किए

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु में ग्रीन लाइन का परिचालन बाधित होने से मेट्रो यात्रियों को परेशानी हुई। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह ग्रीन लाइन (उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर) के उत्तरी खंड पर सैकड़ों मेट्रो यात्रियों को दिक्कत हुई। चूंकि एक निरीक्षण वाहन के पटरी से उतरने के बाद सुबह 5 बजे ट्रेन परिचालन शुरू नहीं हुआ था।

बताया गया कि निरीक्षण में इस्तेमाल होने वाले और रखरखाव कार्य करने वाले रेल-कम-रोड व्हीकल का एक पहिया सुबह लगभग 2.30 बजे राजाजी नगर और महाकवि कुवेम्पु रोड मेट्रो स्टेशन के बीच पटरी से उतर गया था। इससे सुबह यशवंतपुर और मंत्री स्क्वायर संपिज रोड के बीच ग्रीन लाइन पर कुछ ट्रेन सेवाएं संचालित नहीं की जा सकीं। बाद में राजाजी नगर से यशवंतपुर के बीच सेवाएं बहाल कर दी गईं।

यात्रियों की दिक्कत उस समय बढ़ गई, जब शुरुआती घंटों में कोई पूर्व सूचना दिए बिना मेट्रो स्टेशनों के दरवाजे बंद कर दिए गए।

हालांकि मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर सुबह 5.28 बजे की गई एक पोस्ट में कहा गया, 'नम्मा मेट्रो यात्री कृपया ध्यान दें। राजाजीनगर मेट्रो स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण ग्रीन लाइन पर ट्रेन सेवाएं  नागासांद्रा  से यशवंतपुर और मंत्री स्क्वायर - संपिज रोड से सिल्क इंस्टीट्यूट मेट्रो स्टेशनों के बीच उपलब्ध होंगी। असुविधा के लिए खेद है।'

इसके बाद सुबह 8.12 बजे एक पोस्ट में बताया, 'ग्रीन लाइन में मेट्रो ट्रेन परिचालन के संबंध में पहले किए गए ट्वीट के अलावा, मेट्रो यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए यशवंतपुर से मंत्री स्क्वायर संपिज रोड मेट्रो स्टेशनों के बीच सिंगल लाइन परिचालन किया जा रहा है।'

इस दौरान कई लोगों ने अपने अनुभव ऑनलाइन साझा किए। एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें नागासांद्रा स्टेशन बंद मिला। उसके बाद गोर्गुंटापालया भी बंद था। वहां एक सुरक्षाकर्मी ने बताया कि ट्रेनों का संचालन अवरुद्ध हो गया है। लिहाजा उन्हें निजी वाहन से आगे जाना पड़ा। एक अन्य यात्री ने कहा कि यात्रियों को समय पर सूचना दी जाती तो बेहतर होता। केवल ट्वीट करना पर्याप्त नहीं है। अन्य समाचार माध्यमों का भी उपयोग करना चाहिए।

About The Author: News Desk