बेंगलूरु/दक्षिण भारत। हाई लाइफ बेंगलूरु में अपने नवीनतम फैशन का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। आयोजकों ने बताया कि त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है और हाई लाइफ बेहतरीन फैशन कलेक्शन लेकर आ रही है।
देश का मशहूर फैशन शोकेस सबसे ट्रेंडिंग फैशन कलेक्शन के साथ आपको रोमांचित करने के लिए तैयार है। इसकी प्रदर्शनी का आयोजन 6, 7 और 8 अक्टूबर को द ललित अशोक में होगा। यहां कई प्रॉडक्ट उपलब्ध होंगे, जिससे आप खुद को स्टाइलिश त्योहारी लुक दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार यह ट्रेंडसेटिंग फैशन शोकेस आपकी त्योहारी तैयारियों को पूरा करने के लिए आया है।
तो चाहे भव्य फेस्टिव डिजाइनर परिधान हो, भावी दुल्हनों के लिए शादी का पहनावा हो, खास डिजाइन हो, हर दिन के फैशन परिधान, सहायक चीजें, गहने और यहां तक कि आपके घर के लिए फैशन स्टेटमेंट भी, इस त्योहारी सीजन में यहां सर्वश्रेष्ठ चीजें पाएंगे।