चेन्नई/भाषा। कर्नाटक के साथ जारी कावेरी नदी जल विवाद के अलावा अन्य स्थानीय मुद्दों के बीच सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा की बैठक होगी।
पूर्व में सहयोगी रहे ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच फूट पड़ने के बाद यह पहला सत्र भी होगा।
राज्य में जहां मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक के पास 66 विधायक हैं, वहीं भाजपा के चार विधायक हैं। दोनों दलों ने राज्य में वर्ष 2021 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक के रूप में संयुक्त रूप से विधानसभा चुनाव लड़ा था।
तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेनारासु सोमवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पहला अनुपूरक अनुमान पेश करेंगे। वहीं, इस सत्र के संक्षिप्त रहने की उम्मीद है।