बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भावेंद्र कुमार को केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने मार्च 1997 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में बैंक जॉइन किया था। उनके पास स्नातक डिग्री है। वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स (सीएआईआईबी) के प्रमाणित एसोसिएट हैं।
उन्होंने बैंकिंग करियर के दौरान तमिलनाडु, गुजरात, उप्र, कर्नाटक और नई दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में काम किया। इसके अलावा तीन साल के लिए शंघाई शाखा में भी कार्यरत रहे। साल 2020 में महाप्रबंधक बनने पर उन्हें बेंगलूरु में प्रधान कार्यालय में तैनात किया गया।
उन्हें साल 2022 में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नत किया गया। उन्होंने कार्यकारी निदेशक के पद पर पदोन्नत होने तक 2.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक के कारोबार के साथ दिल्ली सर्कल कार्यालय का नेतृत्व किया। उन्होंने 9 अक्टूबर को केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक का पदभार ग्रहण किया।