इजराइली सेना ने खूब बरपाया कहर, अब तक हमास के इतने आतंकवादी ढेर

सेना ने कहा कि एक अप्रत्याशित हमले के बाद जारी युद्ध के चौथे दिन सीमा पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया गया है

देर रात से हमास का एक भी आतंकवादी इजराइल में दाखिल नहीं हुआ है

यरूशलम/एपी। इजराइली सेना ने देश के दक्षिणी हिस्से में ज्यादातर जगहों पर फिर से नियंत्रण कर लेने का दावा करते हुए कहा कि हमास के करीब 1,500 आतंकवादियों के शव इजराइली क्षेत्र में पाए गए हैं।

सेना ने कहा कि एक अप्रत्याशित हमले के बाद जारी युद्ध के चौथे दिन सीमा पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया गया है।

सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेक्ट ने बताया कि देर रात से हमास का एक भी आतंकवादी इजराइल में दाखिल नहीं हुआ है। हालांकि घुसपैठ अभी भी संभव हो सकती है।

बीते चार दिनों में इजराइल ने 900 सैनिकों और नागरिकों के मारे जाने की और फलस्तीनी अधिकारियों ने गाजा और वेस्ट बैंक में करीब 700 लोगों की मौत की सूचना दी है।

About The Author: News Desk