बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने बेंगलूरु शहरी जिले के अट्टीबेले शहर में पटाखों की एक दुकान एवं गोदाम में आग लगने की घटना के सिलसिले में मंगलवार को स्थानीय तहसीलदार, एक क्षेत्रीय पुलिस निरीक्षक और क्षेत्रीय अग्निशमन अधिकारी को निलंबित कर दिया।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पटाखों की इस दुकान के मालिक को लाइसेंस जारी करने वाले उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किए गए हैं तथा उनसे इस घटना के सिलसिले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इस घटना में 14 लोगों की जान चली गई थी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे।
हरित पटाखों के इस्तेमाल पर उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए सिद्दरामैया ने कहा, ‘जो उनका पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि हरित फटाखों के इस्तेमाल के सिलसिले में विस्फोटक कानून के प्रावधानों और उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं हो। दुकान एवं गोदाम में पटाखे दशहरा एवं दीपावली के लिए रखे गए थे।