कर्नाटक में सूखे की वजह से किसानों को 30 हजार करोड़ रुपए का नुकसान: सिद्दरामैया

उनके अनुसार 42 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसल नष्ट हो गई

राज्य के 236 तालुकों में से 216 को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है

मैसूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने रविवार को कहा कि राज्य के इस साल सूखे की वजह से किसानों को करीब 30 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

उनके अनुसार 42 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसल नष्ट हो गई तथा राज्य के 236 तालुकों में से 216 को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है।

उन्होंने ऐतिहासिक मैसूरु दशहरा उत्सव के उद्घाटन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘राज्य में 42 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसल बर्बाद हो गई। किसानों को इस साल 30,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष (एनडीआरएफ) के नियमों के मुताबिक हमने केंद्र सरकार से 4,860 करोड़ रुपए मांगे हैं, केंद्रीय दल ने सूखा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है।’

सिद्दरामैया ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को पेयजल, चारा, पशुओं के लिए पानी, रोजगार एवं अन्य राहत उपायों की खातिर सब्सिडी प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा, ‘इस साल की खासियत यह है कि हमने हरित सूखा देखा है जहां फसली पौधे बड़े हो तो गए थे लेकिन उपज नहीं हुई।’

About The Author: News Desk