मैसूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन आरोपों को ‘राजनीतिक रूप से प्रेरित और निराधार’ कहते हुए खारिज किया कि हाल में यहां आयकर विभाग के छापे में आयकर विभाग द्वारा जब्त की गई नकदी कांग्रेस पार्टी से जुड़ी है।
सिद्दरामैया ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह एक राजनीतिक बयान है और निराधार आरोप है। क्या कांग्रेस के ठेकेदार और भाजपा के ठेकेदार होते हैं? मैं उन्हें भाजपा के ठेकेदार कहता हूं। साक्ष्य कहां है?’
भाजपा ने रविवार को आरोप लगाया कि एक ठेकेदार और उसके बेटे से जब्त की गई 42 करोड़ रुपए की नकदी कांग्रेस से जुड़ी हुई है और सिद्दरामैया सरकार राज्य को ‘एटीएम’ के रूप में इस्तेमाल कर रही है।
भाजपा के आरोप कि जब्त की गई नकदी पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए थी, इस संबंध में पूछे जाने पर सिद्दरामैया ने कहा, ‘हमारा उससे (धन) कोई संबंध नहीं है। जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, उन्हें अपन दम पर चुनाव लड़ना चाहिए। जब हमने चुनाव लड़ा था तो क्या हमने दूसरे राज्यों से धन मांगा था? लोगों ने हमें आशीर्वाद दिया था। हमारे राज्य का अन्य राज्यों से कोई संबंध (चुनाव में) नहीं है।’
भाजपा नेता सीटी रवि के इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी को धन मुहैया कराने के वास्ते कर्नाटक कांग्रेस का 1,000 करोड़ रुपए इकट्ठा करने का लक्ष्य है, सिद्दरामैया ने कहा कि वह भाजपा नेता के आरोपों पर कुछ नहीं बोलेंगे जो ‘केवल झूठ बोलते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘कोई कर्नाटक को एक हजार करोड़ रुपए इकठ्ठा करने को कह सकता है? अब तक आलाकमान ने हमसे पांच पैसे भी नहीं मांगे हैं।’
पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी की आयकर छापों की जांच की मांग पर सिद्दरामैया ने कहा, ‘हम क्यों जांच कराएं? यह जांच आयकर विभाग को करनी चाहिए। आयकर ने छापे मारे हैं और उन्हें जांच करनी चाहिए..।’