बेंगलूरु/दक्षिण भारत। महारत्न पीएसयू पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह (वीएडब्ल्यू) की पृष्ठभूमि में भ्रष्टाचार विरोधी जागरूकता पैदा करने और संवेदनशीलता के निर्माण के लिए शनिवार को 'वॉकथॉन' का आयोजन किया।
कार्यकारी निदेशक (दक्षिणी क्षेत्र-द्वितीय) तरुण बजाज ने 'विकसित राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत' विषय पर वॉकथॉन रैली को हरी झंडी दिखाई।
इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में पावर ग्रिड ने हमेशा भ्रष्टाचार मुक्त समाज के महत्त्व और इस दूरदर्शी लक्ष्य को सक्षम बनाने में लोगों की भूमिका पर जोर दिया है। इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान वॉकथॉन भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जनता को संवेदनशील बनाने के कार्यक्रमों में से एक है।
इसके अलावा, जनता और युवाओं के बीच भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के महत्त्व पर जोर देने के लिए पावरग्रिड ने स्कूलों में ग्राम सभा, वाद-विवाद/निबंध/पेंटिंग प्रतियोगिताओं जैसे कार्यक्रम निर्धारित किए हैं।
बता दें कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह (वीएडब्ल्यू) 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक मनाया जाएगा।