बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने एक भाजपा नेता के दावे को मंगलवार को खारिज करते हुए कहा कि उनकी सरकार स्थिर है और गिर नहीं सकती।
भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली ने कहा था कि कांग्रेस सरकार गिर जाएगी और वैसा ही होगा, जैसा महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार के साथ हुआ था।
जारकीहोली ने दावा किया कि सरकार को किसी बाहरी चीज़ के बजाय अंदर से ख़तरा है और 'उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार एंड कंपनी' इस गिरावट के लिए ज़िम्मेदार होंगे। उन्होंने इसकी तुलना महाराष्ट्र में अजीत पवार के कदम से की थी।
उन पर पलटवार करते हुए सिद्दरामैया ने कहा, 'हमारी सरकार स्थिर है और सिर्फ भाजपा नेता के कहने से उसका गिरना संभव नहीं है।' जारकीहोली ने सोमवार को कांग्रेस के इस आरोप को भी खारिज कर दिया कि यह भाजपा थी, जो सरकार को गिराने के लिए साल 2019 जैसे 'ऑपरेशन लोटस' में लगी हुई थी।
उन्होंने कांग्रेस के इस आरोप को खारिज कर दिया कि जिन लोगों ने साल 2019 में जद (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार को गिराया, वे एक बार फिर सक्रिय हैं और सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायकों को हटने के लिए रिश्वत की पेशकश कर रहे हैं।
जारकीहोली, जो पहले कांग्रेस के साथ थे, ने कहा कि भाजपा ने कभी भी 'ऑपरेशन लोटस' के बारे में बात नहीं की है। उन्होंने दावा किया कि इसके बजाय यह शिवकुमार की 'ड्रामा कंपनी' है, जो इसके बारे में बात कर रही है।