हुब्बली/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने कमाई में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है। ज़ोन ने अप्रैल से अक्टूबर 2023 के दौरान 10.44 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4288.27 करोड़ रुपए का सकल राजस्व (अनुमानित) अर्जित किया है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 3882.93 करोड़ रुपए था।
दपरे का मूल यात्री राजस्व अप्रैल से अक्टूबर 2023 के दौरान 15.20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1801.68 करोड़ रुपए है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 1563.97 करोड़ रुपए था।
दपरे ने अप्रैल से अक्टूबर 2023 के दौरान 27.49 मीट्रिक टन माल लोड करके 11.66 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2741.40 करोड़ रुपए का मूल माल राजस्व अर्जित किया है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 2455.14 करोड़ रुपए था।
माल ढुलाई में बढ़ोतरी डिवीजनों की कारोबार विकास इकाइयों द्वारा व्यापक मार्केटिंग पहल, परिसंपत्ति विश्वसनीयता को बढ़ाकर वैगनों की समय पर आपूर्ति को सक्षम करने में संचालन और रखरखाव कर्मचारियों द्वारा की गईं कोशिशों की वजह से संभव हुई है।
दपरे मार्गों के दोहरीकरण और विद्युतीकरण ने भी मालगाड़ियों के ट्रांजिट समय को कम करने, गतिशीलता और विश्वसनीयता बढ़ाने में योगदान दिया है।
महाप्रबंधक संजीव किशोर ने इस उपलब्धि में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है।