पाक में ट्रेनिंग एयर बेस पर बड़ा हमला, 9 आतंकवादियों की मौत

पाकिस्तान के पाले हुए आतंकवादी आज उसी पर धावा बोल रहे हैं

तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने मीडिया को दिए एक बयान में जिम्मेदारी का दावा किया

रावलपिंडी/दक्षिण भारत। पाकिस्तान फौज के मियांवाली ट्रेनिंग एयर बेस पर शनिवार तड़के आतंकवादी हमला हुआ। अब तक नौ आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। बता दें कि शुकवार को ही इस पड़ोसी देश में आतंकी हमलों में उसकी फौज के 17 जवान ढेर हो गए। 

सुबह जारी एक बयान में कहा गया था कि एयर बेस पर हमले को नाकाम कर दिया गया है, तीन आतंकवादियों का खात्मा कर दिया गया और तीन अन्य को 'निष्कासित/पृथक' कर दिया गया है।

दोपहर के अपडेट में बताया गया कि पीएएफ ट्रेनिंग एयर बेस मियांवाली में तलाशी अभियान समाप्त हो गया है और सभी नौ आतंकवादियों का खात्मा कर दिया गया है।

इसमें कहा गया है कि यह ऑपरेशन सुबह बेस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद आस-पास के क्षेत्र में किसी भी संभावित खतरे को खत्म करने के लिए शुरू किया गया था।

पहले एक बयान में बताया गया कि हमले के दौरान पहले से ही जमीन पर खड़े तीन विमानों और एक ईंधन यंत्र को भी कुछ नुकसान हुआ था। 

तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी), एक नया उभरा आतंकवादी समूह, जो तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबद्ध है, ने मीडिया को दिए एक बयान में जिम्मेदारी का दावा किया। इस तरह पाकिस्तान के पाले हुए आतंकवादी आज उसी पर धावा बोल रहे हैं।

About The Author: News Desk