अफगानिस्तान: काबुल में बम धमाके से 7 लोगों की मौत, 20 घायल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हताहतों की संख्या ज्यादा होने की आशंका है

काबुल/दक्षिण भारत। अफगानिस्तान में काबुल के दश्त-ए-बारची इलाके में एक परिवहन बस को निशाना बनाकर किए गए धमाके में कम से कम सात लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए। काबुल सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता खालिद जादरान ने यह जानकारी दी।

इलाके में सुरक्षा बल पहुंच गए हैं।

इससे पहले, निवासियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि धमाके की जगह से एंबुलेंस घायल लोगों को अस्पताल ले जा रही थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हताहतों की संख्या ज्यादा होने की आशंका है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने अफगानिस्तान की तोलो न्यूज एजेंसी को बताया कि हम दुकान में जूस पी रहे थे, तभी धमाका हो गया। फिर हमने देखा कि यहां कई एंबुलेंस आ गईं। वहां भीड़ थी और सड़कें यातायात के लिए बंद थीं। ऐसा लग रहा है कि हताहतों की संख्या ज्यादा होगी।

घायलों की संख्या 20 बताई जा रही है और 10 लोगों की मौत हो गई है।

एक और प्रत्यक्षदर्शी ने भी बताया कि धमाके की आवाज़ तेज़ थी। यहां बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। ये पंक्तियां लिखे जाने तक किसी ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली थी।

About The Author: News Desk