दपरे की 23 जोड़ी विशेष ट्रेनें दीपावली पर सफर को बनाएंगी सुविधाजनक

समय की पाबंदी सुनिश्चित करने के लिए की जा रही कड़ी निगरानी

Photo: facebook.com/S.W.Railways

हुब्बली/दक्षिण भारत। दीपावली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) द्वारा मंगलूरु, बेलगावी, बीदर, हुब्बली, नई दिल्ली, भगत की कोठी, काजीपेट और अन्य स्थानों के लिए 23 जोड़ी विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है और उनका संचालन किया जा रहा है।

दक्षिण पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में सुपर-फास्ट, मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों और पैसेंजर ट्रेनों का समयपालन सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी और समन्वित प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं। ज्यादातर ट्रेनें समय पर चल रही हैं और कुछ ट्रेनें समय से पहले ही गंतव्य तक पहुंच रही हैं।

दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक संजीव किशोर ने सभी तीन डिवीजनों यानी बेंगलूरु, हुब्बली और मैसूरु को ट्रेनों के समयबद्धता पहलू पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया है। इसके तहत नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे कार्यशील है। ट्रेन संचालन पर कड़ी नजर रखी जा रही है और देरी से बचने तथा सुरक्षा बनाए रखने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जा रहे हैं।

दीपावली के दौरान दपरे की कुछ विशेष ट्रेनों की परिचालन स्थिति इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या — कहां से कहां तक — सेवा का दिन — यात्रा शुरू होने की तिथि — टिप्पणी

06585 — सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल-बेलगावी — शुक्रवार — 10.11.2023 — सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल प्रस्थान: सही समय

07340 — केएसआर बेंगलूरु-एसएसएस हुब्बली — रोजाना — 10.11.2023 — केएसआर बेंगलूरु प्रस्थान: सही समय; एसएसएस हुबली आगमन: सही समय

06546 — विजयपुरा-यशवंतपुर — रोजाना — 10.11.2023 — विजयपुरा प्रस्थान: 20 मिनट देरी से; आगमन: समय से पहले

07377 — विजयपुरा-मंगलूरु जं. — रोजाना — 10.11.2023 — प्रस्थान: सही समय; आगमन: समय से पहले

07378 — मंगलूरु जं.-विजयपुरा — रोजाना — 10.11.2023 — प्रस्थान: सही समय; आगमन: समय से पहले

06243 — केएसआर बेंगलूरु-होसपेटे — रोजाना — 10.11.2023 — प्रस्थान: सही समय; आगमन: सही समय

06244 — होसपेटे-केएसआर बेंगलूरु — रोजाना — 10.11.2023 — प्रस्थान: सही समय; आगमन: सही समय

About The Author: News Desk