राजस्थान: नड्डा ने जारी किया भाजपा का 'संकल्प-पत्र', किए ये वादे

जेपी नड्डा ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के 'संकल्प-पत्र' का विमोचन किया

नड्डा ने कहा कि हर ​एक जिले में महिला थाना खोला जाएगा और हर थाने में महिला डेस्क होगी

जयपुर/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को पार्टी के 'संकल्प-पत्र' का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस है। पत्रकार बंधुओं को शुभकामनाएं और बधाई। चौथे स्तंभ के रूप में आप लोकतंत्र की सेवा कर रहे हैं।

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान को पिछले 9 वर्षों में 23 मेडिकल कॉलेज दिए हैं, जिसमें से 11 ऑपरेशनल हो गए हैं। हर क्षेत्र में भारत सरकार ने राज्स्थान के लिए विकास कार्य किया है, लेकिन हम डबल इंजन की सरकार चाहते हैं, क्योंकि यहां पर जो तुष्टीकरण वाली सरकार है, पेपरलीक वाली सरकार है, घोटाले और भ्रष्टाचार वाली सरकार है, उसे हटाना आवश्यक है।

नड्डा ने कहा कि हर ​एक जिले में महिला थाना खोला जाएगा और हर थाने में महिला डेस्क होगी। हर सिटी में एंटी रोमियो स्क्वाड बनाया जाएगा। महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए 'लाडो प्रोत्साहन योजना' शुरू की जाएगी, जिसमें भाजपा सरकार नवजात बच्चियों को 2 लाख का सेविंग बांड देगी।

नड्डा ने कहा कि उज्ज्वला धारक को हम 450 रु. प्रति सिलेंडर सब्सिडी देंगे। मातृत्व वंदना योजना के तहत महिलाओं को दिए जा रहे 5,000 रुपए को बढ़ाकर 8,000 रुपए किया जाएगा। पर्यटन की दृष्टि से कॉर्पस फंड 2 हजार करोड़ रु. का बनाएंगे। पर्यटन को कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है, पर्यटन से 5 लाख युवाओं को रोजगार मिल सके, इस पर काम किया जाएगा।

नड्डा ने कहा कि गेहूं की उपज को प्रति क्विंटल 2,700 रुपए में खरीदा जाएगा और यह एमएसपी के ऊपर बोनस दिया जाएगा। उसी तरीके से एक मुआवज़ा नीति बनेगी, जिसमें जिन किसानों की भूमि कुर्क की गई है, उनको हम कैसे कंपनसेट कर सकते हैं और मुख्यधारा में ला सकते हैं, इस पर काम किया जाएगा।

नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी देंगे। आईआईटी की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं एम्स की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस स्थापित करेंगे। कांग्रेस राज में नीलाम हुईं किसानों की जमीनों का उचित मुआवजा देने के लिए एक मुआवजा नीति लाएंगे।

About The Author: News Desk