नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले क्रिकेट विश्वकप फाइनल को लेकर भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं।
यह मैच अहमदाबाद में हो रहा है। मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘टीम इंडिया को शुभकामनाएं। 140 करोड़ भारतीय आपका हौसला बढ़ा रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘आप खूब चमकें, अच्छा खेलें और खेलभावना को बरकरार रखें।’
मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स फाइनल मैच देखेंगे।
सूर्य किरण टीम ने अभिभूत किया
भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एक्रोबैटिक टीम ने रविवार को यहां अपने शानदार प्रदर्शन से खचाखच भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों का मन मोह दिया।
भारतीय वायुसेना के कुल नौ हॉक एमके-132 एसकेएटी विमानों ने इतिहास रचा, क्योंकि यह पहला अवसर था, जब उन्होंने भारत में किसी क्रिकेट मैच से पहले हवाई शो का प्रदर्शन किया। इससे बेहतर और क्या हो सकता है कि यह विश्व कप का फाइनल था!
भारतीय वायुसेना के 52वें स्क्वाड्रन का हिस्सा सूर्य किरण टीम के पायलटों ने 1,32,000 से अधिक दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस से पहले 10 मिनट का कार्यक्रम पेश किया।
आमतौर पर 13 पायलटों से बनी एसकेएटी टीम में से केवल नौ ही अपने हॉक एडवांस ट्रेनर जेट में किसी समय प्रदर्शन करते हैं।