मोदी का आरोप: कांग्रेस के समर्थन से राजस्थान में समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद

प्रधानमंत्री ने राजस्थान के अंता में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित किया

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में मंत्री हों, विधायक हों, सब बेलगाम हैं और जनता त्रस्त है

अंता/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के अंता में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां के लोगों से भाजपा का हमेशा से ही खास रिश्ता रहा है। बारां, झालावाड़ क्षेत्र ने भाजपा को राजस्थान के लिए दो-दो मुख्यमंत्री दिए हैं। इस साल हम स्व. भैरों सिंह शेखावत की जन्मशताब्दी मना रहे हैं। मैं उनकी कर्मस्थली पर उन्हें पुनः श्रद्धाजंलि देता हूं। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब हमारे सामने विकसित भारत का लक्ष्य है, लेकिन राजस्थान को विकसित बनाए बिना भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य अधूरा है। जब तक भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण नाम के देश के 3 दुश्मन हमारे बीच हैं, तब तक यह संकल्प पूरा होना मुश्किल है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस इन तीन बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है। आजकल राजस्थान की लाल डायरी की सबसे अधिक चर्चा है। इस लाल डायरी के पन्ने जैसे-जैसे खुल रहे हैं, वैसे-वैसे जादूगर के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं। इस लाल डायरी में साफ-साफ लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने 5 वर्षों में आपके जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अवैध खनन के तार किससे जुड़ रहे हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। मैंने कहीं पढ़ा कि कांग्रेस के विधायक ने यहां के मंत्री के लिए कहा है - भाया रे भाया! खूब खाया, एक गांव तो पूरा ही खाया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में मंत्री हों, विधायक हों, सब बेलगाम हैं और जनता त्रस्त है। कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों, अत्याचारियों और अपराधियों के हवाले कर दिया है। इसलिए आज राजस्थान का बच्चा-बच्चा कह रहा है - गहलोतजी, कोनी मिले वोट जी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस के समर्थन से राजस्थान में समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद हैं। झालावाड़ में दलित युवकों के साथ क्या हुआ, वह पूरे देश ने देखा है। कांग्रेस सरकार में छबड़ा और गंगधार में जो हुआ था, वह कोई भूल सकता है क्या? दंगाइयों पर कड़ा एक्शन होना चाहिए था। लेकिन छबड़ा दंगों का आरोपी, मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर रेड कार्पेट पर चलता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दंगाइयों के साथ-साथ यहां कांग्रेस सरकार के मंत्री बहनों-बेटियों पर अत्याचार करने वालों के साथ भी खड़े रहते हैं। जो कांग्रेस सरकार जान-माल और सम्मान की सुरक्षा तक नहीं कर सकती। उस सरकार को एक भी पल रहने का हक नहीं है। दीपावली पर हमारी माताएं-बहनें घर के कोने-कोने में सफाई करती हैं। वैसे ही हम सबको मिलकर राजस्थान से कांग्रेस की सफाई करनी है। किसी भी कोने में कांग्रेस बचनी नहीं चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महिला सुरक्षा और महिला कल्याण भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। अपनी बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए आपके इस भाई ने मुफ्त गैस कनेक्शन दिए। इस रक्षाबंधन पर भी हमने उज्ज्वला के गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी राहत दी थी। अब राजस्थान भाजपा ने और भी सस्ता गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है।

About The Author: News Desk