सीकर/दक्षिण भारत। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राजस्थान में सीकर जिले के नीम का थाना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर खूब हमले बोले। उन्होंने कहा कि यहां दूर-दूर तक भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही है, इससे स्पष्ट है कि 3 दिसंबर को भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत सुनिश्चित है और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
शाह ने कहा कि राजस्थान की धरती महाराणा प्रताप की धरती है। सेना में सबसे ज्यादा वीर सपूतों को भेजने वाली धरती है, इसलिए मोदी ने सेना के जवानों और हमारे योद्धाओं के सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ी है।
शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वर्षों तक 'वन रैंक वन पेंशन' को लटका रही थी। मोदी ने सेना के 40 लाख जवानों को 'वन रैंक वन पेंशन' का फायदा दिया। इनके अकाउंट में अब तक 55 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर करने का काम किया।
शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 70 साल से राम मंदिर निर्माण को अटका रही थी, लटका रही थी, भटका रही थी। मोदी ने 5 अगस्त, 2020 को राम मंदिर का भूमिपूजन करने का काम किया। राहुल बाबा ताने देते थे कि 'मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे।' राहुल बाबा, कान खोलकर सुन लो ... 22 जनवरी को, दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है।
शाह ने कहा कि गरीबों के अनाज में मिलावट करने वाली भ्रष्टाचारी कांग्रेस पार्टी को उखाड़कर फेंक देना है। कांग्रेस की सरकार एटीएम की तरह कांग्रेस पार्टी का खजाना भरने का काम करती है।
शाह ने आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार भ्रष्टाचार में नंबर वन है, महिलाओं पर अत्याचार करने के मामलों में नंबर है, पेपर लीक मामले में नंबर वन है।