भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार, साइबर क्राइम .. 'जादूगर' की सरकार कई चीजों में नंबर वन: शाह

अमित शाह ने झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर खूब निशाना साधा

शाह ने कहा कि अब किसी को डरने की जरूरत नहीं है, यहां परिवर्तन करने की जरूरत है 

नवलगढ़/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राजस्थान में झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर खूब निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पशु मेले का मैदान हथिया लिया, जिन लोगों ने किसानों की भूमि हथिया ली, हेरिटेज हवेली को तुड़वाकर मार्केट बना दिया और सीमेंट फैक्ट्री में हजारों किसानों की भूमि खत्म कर दी ... उनसे अब किसी को डरने की जरूरत नहीं है, सिर्फ यहां परिवर्तन करने की जरूरत है।  

शाह ने कहा कि 'जादूगर' की सरकार बहुत सारी चीजों में नंबर वन है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार भ्रष्टाचार में नंबर वन है, महिलाओं पर अत्याचार करने के मामलों में नंबर है, साइबर क्राइम में नंबर वन है, पेट्रोल-डीजल की महंगाई में नंबर वन है, पेपर लीक मामले में नंबर वन है।

शाह ने कहा कि गहलोत की सरकार मतलब- भ्रष्टाचार की गारंटी है, तुष्टीकरण की गारंटी है, परिवारवाद की गारंटी है, पेपर लीक की गारंटी है। इस बार जनता ने चुनाव परिणाम के पेपर लीक कर दिए हैं- राजस्थान से कांग्रेस जा रही है, भाजपा आ रही है।

About The Author: News Desk