राजौरी/जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भीषण गोलीबारी जारी थी, क्योंकि घटनास्थल पर दो आतंकवादी फंसे हुए थे।
पुलिस ने कहा कि घेराबंदी और तलाशी अभियान के बाद धर्मसाल के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों और सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में एक अधिकारी और एक सैनिक की जान चली गई और एक अन्य घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया है।