प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस विमान से उड़ान भरी

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'तेजस से सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की'

Photo: twitter.com/narendramodi

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तेजस विमान से उड़ान भरी और कहा कि इस अनुभव से देश की स्वदेशी क्षमताओं पर उनका भरोसा बढ़ा है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'तेजस से सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की।' उन्होंने कहा कि यह अनुभव अविश्वसनीय रूप से समृद्ध था, जिसने हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरे विश्वास को काफी हद तक बढ़ा दिया, और हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना पैदा की।'

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज तेजस से उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, डीआरडीओ और एचएएल के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

इससे पहले, मोदी शनिवार को बेंगलूरु पहुंचे और उन्होंने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का दौरा किया।

About The Author: News Desk