हैदराबाद: स्कूली बच्चों को हेलमेट बांटकर दिया सड़क सुरक्षा और जागरूकता का संदेश

न्यू पुपिल्स टेक्नो हाई स्कूल में 82 हेलमेट बांटे

प्रधानाचार्य ओवैस खान ने सड़क सुरक्षा व जागरूकता कार्यक्रम के लिए ट्रैक्स एस सोसाइटी के प्रयासों की सराहना की

हैदराबाद/दक्षिण भारत। 'राइड टू सेफ्टी' अभियान के तहत सोमवार को आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. ने ट्रैक्स एस सोसाइटी के सहयोग से न्यू पुपिल्स टेक्नो हाई स्कूल में 82 हेलमेट बांटे।

इस अवसर पर ट्रैक्स एस सोसाइटी के परियोजना अधिकारी राजेश नीमकर ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय चालक के साथ उसके पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना चाहिए।

न्यू पुपिल्स स्कूल के प्रधानाचार्य ओवैस खान ने सड़क सुरक्षा व जागरूकता कार्यक्रम के लिए ट्रैक्स एस सोसाइटी के प्रयासों की सराहना की और हेलमेट प्रदान करने के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मो. रशीद भी मौजूद थे।

कार्यशाला के बाद स्कूली बच्चों के अलावा उनके अभिभावकों को भी हेलमेट वितरित किए गए। हेलमेट वितरण के बाद सामूहिक फोटो सत्र हुआ। इससे पहले, 11 नवंबर को इक़रा हाई स्कूल में ऐसा कार्यक्रम हुआ था और 668 हेलमेट वितरित किए गए थे। वहीं, 25 नवंबर को इक़रा टैलेंट हाई स्कूल में 224 हेलमेट वितरित किए गए थे। अन्य स्कूलों में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

About The Author: News Desk