बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने लॉन्ग टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर बांड जारी कर 7.68 प्रतिशत प्रतिवर्ष की कूपन दर पर 5,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
इस इश्यू को 1,000 करोड़ रुपए के बेस इश्यू आकार और 4,000 करोड़ रुपए के ग्रीन शू विकल्प के मुकाबले 12,450 करोड़ रुपए से अधिक की बोलियों के साथ निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।
बैंक के दीर्घकालिक इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड को केयर रेटिंग्स लिमिटेड और इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च लिमिटेड द्वारा एएए/स्टेबल रेटिंग दी गई है।