श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक आतंकवादी ढेर हो गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण कश्मीर जिले के अरिहाल गांव में एक आतंकवादी की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने गुरुवार को इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
तलाशी अभियान के दौरान, छिपे हुए आतंकवादी ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसकी जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई।
आतंकवादी की पहचान किफायत अयूब अली के तौर पर की गई, जो पिंजूरा शोपियां का निवासी था। वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है।
पुलिस रिकॉर्ड से पता चलता है कि वह आतंकवाद संबंधी कई अपराधों में शामिल रहा था।
मुठभेड़ स्थल से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, पांच राउंड और दो ग्रेनेड सहित आपत्तिजनक सामग्री और हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया।