बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के बाहरी इलाके नेलमंगला में गुरुवार को चोरों के एक गिरोह ने गैस कटर का उपयोग करके एक एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया, जिसके बाद उसमें रखे कई नोट जलकर राख हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
उसने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुंबई से बैंक अधिकारियों ने उस इमारत के मालिक को जांच के लिए बुलाया, जहां एटीएम लगा था। जैसे ही भवन मालिक मौके पर पहुंचा, चोर अपने उपकरण छोड़कर भाग गए।
फुटेज में अपराध में दो लोगों की संलिप्तता दिखी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।