आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल मामले में एनआईए ने महाराष्ट्र, कर्नाटक में छापे मारे, 13 लोग गिरफ्तार

नवंबर में एनआईए ने पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में आरोपी मोहम्मद शाहनवाज आलम को गिरफ्तार किया था

Photo: NIA

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल मामले में महाराष्ट्र और कर्नाटक में 40 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस दौरान कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

छापेमारी के दायरे में महाराष्ट्र के पुणे, ठाणे ग्रामीण, ठाणे शहर और भयंदर शामिल हैं। इससे पहले, नवंबर में एनआईए ने पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में आरोपी मोहम्मद शाहनवाज आलम को गिरफ्तार किया था।

एजेंसी उन आतंकवादी संगठन की साजिश की व्यापक जांच कर रही है, जो देश में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला आरोपियों और उनके सहयोगियों द्वारा रची गई आपराधिक साजिश से संबंधित है, जिन्होंने अल-कायदा और आईएसआईएस सहित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की हिंसक विचारधारा की प्रतिज्ञा की थी और एक आतंकवादी गिरोह बनाया था।

आतंकवादी संगठनों ने भारत में कट्टर शासन स्थापित करने के लिए आतंकवाद छेड़ने के वास्ते कक्षाएं संचालित करने के अलावा समान विचारधारा वाले युवाओं को अपने साथ शामिल किया था।

About The Author: News Desk