जयपुर/दक्षिण भारत। भाजपा नेतृत्व ने मंगलवार को चौंकाने वाला फैसला लेते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के लिए भजनलाल शर्मा के नाम की घोषणा कर दी। नए मुख्यमंत्री भरतपुर जिले से आते हैं, लेकिन उन्होंने जयपुर की सांगानेर सीट से चुनाव लड़ा और भारी अंतर से जीते।
भजनलाल शर्मा पार्टी संगठन में काफी वर्षों से सक्रिय हैं। उनके नाम पर मुहर लगने के बाद अब कई दिनों से चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है। पार्टी ने दीया कुमारी और प्रेमचंद भैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है। वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
भजनलाल शर्मा आरएसएस पृष्ठभूमि से हैं। उन्होंने साल 2023 के विधानसभा चुनाव में 48,000 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को शिकस्त दी थी। वे चार बार भाजपा प्रदेश महासचिव भी रह चुके हैं।
इससे पहले, सोशल मीडिया पर कई नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। इनमें बाबा बालकनाथ, वसुंधरा राजे सिंधिया, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीणा का नाम सबसे आगे माना जा रहा था। आखिर में भाजपा नेतृत्व ने भजनलाल शर्मा का नाम आगे बढ़ा दिया।