मोहन यादव ने मप्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

यादव ने कहा कि वे राज्य की प्रगति और करोड़ों नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं

भोपाल/दक्षिण भारत। भाजपा विधायक दल के नेता मोहन यादव ने बुधवार को भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके बाद जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजग के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। 

 

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड ग्राउंड में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य वरिष्ठ नेता समारोह स्थल पर मौजूद थे।

शपथग्रहण से पहले, मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से देश का नेतृत्व कर रहे हैं, उनके नक्शे-कदम पर मध्य प्रदेश भी चलेगा।

उन्होंने कहा कि वे राजा विक्रमादित्य की भूमि से आते हैं और राज्य की प्रगति और करोड़ों नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने राज्य में सुशासन देने का वादा किया।

About The Author: News Desk