कर्नाटक: आबकारी अधिकारियों ने अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ किया, 3 लोग गिरफ्तार

यह कार्रवाई आबकारी विभाग के उपायुक्त टीएम श्रीनिवास के नेतृत्व में की गई

Photo: stateexcise.karnataka.gov.in/english

मंगलूरु/दक्षिण भारत। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने अंतरराज्यीय अवैध शराब रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए केरल की सीमा से लगे तलापडी के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह कार्रवाई आबकारी विभाग के उपायुक्त टीएम श्रीनिवास के नेतृत्व में की गई। इस दौरान अधिकारियों ने दक्षिण कन्नड़ जिले की किन्या पंचायत सीमा के सांत्या में एक घर से 2,240 लीटर स्प्रिट, 222 लीटर नकली ब्रांडी और पैकिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक मशीन जब्त की है।

सूत्रों के मुताबिक, एक अन्य कार्रवाई में एक घर से 210 लीटर स्प्रिट, 20 लीटर नकली ब्रांडी, 2.24 लीटर नकली प्रेस्टीज व्हिस्की और 70 लीटर स्प्रिट ले जा रही एक इनोवा कार जब्त की गई।

कार्रवाई के दौरान तलापडी के सतीश, कुंजाथुर के नौशाद और अंसिफ को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एक अन्य आरोपी नित्यानंद भंडारी फरार हो गया। इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।

About The Author: News Desk