नई दिल्ली/दक्षिण भारत। एक पुरुष और एक महिला को बुधवार को उस समय हिरासत में लिया गया, जब वे पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाले केन लेकर संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
घटना तब हुई, जब दो लोग सार्वजनिक गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूदे और वहां धुआं उत्पन्न करने वाली सामग्री से धुआं छोड़ा। इससे सांसदों में दहशत फैल गई।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दोनों घटनाओं की जांच करेगी।
बताया गया कि संसद भवन के बाहर से हिरासत में लिए गए लोगों के नाम नीलम (42) और अमोल शिंदे (25) हैं। नीलम हरियाणा के हिसार से, जबकि शिंदे महाराष्ट्र के लातूर से है।