जयपुर/दक्षिण भारत। भाजपा विधायक दल के नेता भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को यहां रामनिवास बाग में आयोजित एक समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके बाद दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। राज्यपाल कलराज मिश्र ने इन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इससे पहले, भजनलाल शर्मा शुक्रवार सुबह गोविंद देवजी मंदिर गए और भगवान की पूजा की। उसके बाद टोंक रोड स्थित गोशाला में गायों को घास खिलाई। उन्होंने घर जाकर माता-पिता का आशीर्वाद लेकर शपथग्रहण कार्यक्रम के लिए प्रस्थान किया।
इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई अन्य केंद्रीय मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और आम लोग मौजूद थे।
समारोह के मद्देनजर जयपुर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे।