महिला से अशालीन बर्ताव मामला: भाजपा की 5 सदस्यीय तथ्यान्वेषी टीम बेलगावी पहुंची

टीम न सिर्फ पीड़िता से मिलकर उसे सांत्वना देगी, बल्कि घटना के बारे में विस्तृत जानकारी भी लेगी

यह घटना 11 दिसंबर को हुई थी, जब महिला को खंभे से बांधकर उससे अशालीन व्यवहार किया गया

बेलगावी/दक्षिण भारत। एक आदिवासी महिला के साथ मारपीट और उसे निर्वस्त्र घुमाने के मामले में प्रत्यक्ष जानकारी जुटाने के लिए भाजपा की पांच सदस्यीय तथ्यान्वेषी टीम शनिवार को यहां पहुंची।

अपराजिता सारंगी, सुनीता दुग्गल, रंजीता कोली, लोकेट चटर्जी और भाजपा की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा सहित सांसदों का प्रतिनिधिमंडल सुबह बेलगावी हवाईअड्डे पहुंचा।

टीम न सिर्फ पीड़िता से मिलकर उसे सांत्वना देगी, बल्कि घटना के बारे में विस्तृत जानकारी भी लेगी।

बता दें कि यह घटना 11 दिसंबर को हुई थी, जब महिला को खंभे से बांधकर उससे अशालीन व्यवहार किया गया। मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि आठ अन्य अभी भी फरार हैं।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लिया है। उसने इस घटना को महाभारत के दौरान द्रौपदी के साथ हुई चीरहरण की घटना से भी बदतर बताया, क्योंकि भगवान कृष्ण उसके बचाव में आए थे, लेकिन बेलगावी घटना में पीड़िता की मदद के लिए कोई नहीं आया।

About The Author: News Desk