प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय हीरा और आभूषण कारोबार के लिए सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया

गुजरात का सूरत शहर 'डायमंड सिटी' के नाम से विख्यात है

Photo: @narendramodi

सूरत/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय हीरा और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया के सबसे बड़े और आधुनिक केंद्र सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार के लिए वैश्विक केंद्र होगा।

बताया गया कि आयात और निर्यात के लिए बोर्स में एक अत्याधुनिक 'सीमा शुल्क निकासी गृह' शामिल होगा। साथ ही खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए एक आभूषण मॉल और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित तिजोरियों की सुविधा होगी।

गुजरात का सूरत शहर 'डायमंड सिटी' के नाम से विख्यात है, क्योंकि हीरे की आपूर्ति का 90 प्रतिशत हिस्सा यहां से काटा और पॉलिश किया जाता है।

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने 353 करोड़ रुपए की लागत से बने सूरत हवाईअड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया।

यह टर्मिनल भवन आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से युक्त है। यह पीक आवर्स के दौरान 1,200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को संभालने के लिए तैयार है। यह अपनी क्षमता 3,000 यात्रियों तक बढ़ा सकता है। 

About The Author: News Desk