नई दिल्ली/दक्षिण भारत। 78 विपक्षी सदस्यों को संसद से निलंबित किए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को कार्यवाही में बाधा डालने के लिए 49 लोकसभा सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया।
मंगलवार को निलंबित किए गए सांसदों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता शशि थरूर, मनीष तिवारी और कार्ति चिदंबरम और समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव शामिल हैं।
लोकसभा से निलंबित किए गए अन्य सांसदों में राकांपा की सुप्रिया सुले, द्रमुक के एस जगतरक्षकन और डीएनवी सेंथिल कुमार, जद (यू) के गिरिधारी यादव, बसपा से निलंबित किए गए दानिश अली और 'आप' के सुशील कुमार रिंकू शामिल हैं।