बेंगलूरु/दक्षिण भारत। क्रिसमस के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने बसों को लेकर खास इंतजाम किए हैं। उसने 1,000 अतिरिक्त बसें चलाने की व्यवस्था की है।
जानकारी के अनुसार, मौजूदा समय सारिणी के अलावा 22 से 24 दिसंबर तक ये बसें जनता की यात्रा को सुगम और सुविधापूर्ण बनाएंगी। उसके बाद 25 दिसंबर को विभिन्न स्थानों से राज्य से बाहर और अंदर के स्थानों से बेंगलूरु के लिए विशेष बसें चलाई जाएंगी।
विशेष बसें बेंगलूरु केम्पेगौड़ा बस स्टेशन से धर्मस्थला, कुक्केसुब्रमण्या, शिवमोग्गा, हासन, मंगलूरु, कुंडापुरा, शृंगेरी, होरानाडु, दावणगेरे, हुब्बली, धारवाड़, बेलगावी, विजयपुरा, गोकर्ण, सिरसी, कारवाड़, रायचूर, कलबुर्गी, बल्लारी, कोप्पला, यादगीर, बीदर, तिरुपति, विजयवाड़ा, हैदराबाद और अन्य स्थानों के लिए चलाई जाएंगी। ।
मैसूरु रोड बस स्टेशन से विशेष बसें मैसूरु, हुनसूर, पिरियापटना, विराजपेट, कुशलनगर, मदिकेरी के लिए चलाई जाएंगी।
वहीं, सभी प्रीमियर विशेष बसें बीएमटीसी बस स्टेशन, शांतिनगर (टीटीएमसी) से मदुरै, कुंभकोणम, चेन्नई, कोयंबटूर, तिरुचि, पलक्कड़, त्रिशूर, एर्नाकुलम, कोजीकोड और तमिलनाडु तथा केरल के अन्य स्थानों के लिए चलाई जाएंगी।