देवेगौड़ा, कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, उनसे मिलना हमेशा सुखद होता है

मोदी ने देश की प्रगति में उनके 'अनुकरणीय' योगदान की सराहना की

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और देश की प्रगति में उनके 'अनुकरणीय' योगदान की सराहना की।

देवेगौड़ा के दो बेटे, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और विधायक एचडी रेवन्ना, साथ ही पोते प्रज्वल रेवन्ना, जो हासन से सांसद हैं, यहां उनके आवास पर मोदी के साथ बैठक के लिए उनके साथ थे।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, उनसे मिलना हमेशा सुखद होता है।

मोदी ने कहा, 'भारत, देश की प्रगति में देवेगौड़ा के अनुकरणीय योगदान की बहुत सराहना करता है। विविध नीतिगत मामलों पर उनके विचार व्यावहारिक और भविष्योन्मुखी हैं।'

इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद भाजपा और जद (एस) ने कर्नाटक में गठबंधन की घोषणा की थी।

About The Author: News Desk