कर्नाटक सरकार 'युवा निधि योजना' के लिए पंजीकरण शुरू करने की तैयारी में

डिग्री धारकों को 3,000 रुपए मासिक बेरोजगारी सहायता दी जाएगी

डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए की मासिक सहायता मिलेगी

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक सरकार 26 दिसंबर को अपनी पांचवीं गारंटी 'युवा निधि' के लिए पंजीकरण शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो साल 2023 में उत्तीर्ण होने वाले राज्यभर के स्नातकोत्तर, स्नातक और डिप्लोमा धारकों को बेरोजगारी सहायता प्रदान करेगी। मंत्री शरणप्रकाश पाटिल ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि डिग्री धारकों को 3,000 रुपए और डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए मासिक बेरोजगारी सहायता दी जाएगी।

पाटिल ने कहा, इसका लाभ उन लोगों को दिया जाएगा, जिन्हें डिग्री/डिप्लोमा उत्तीर्ण करने की तारीख से 180 दिन पूरे होने के बाद भी नौकरी नहीं मिलती है, उम्मीदवारों को कम से कम छह साल के लिए कर्नाटक का अधिवास साबित करना आवश्यक है।

About The Author: News Desk