नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा सांसद लहर सिंह सिरोया ने गुरुवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने मंत्री को एक पत्र सौंपा, जिसमें देश में मजबूत 'डेस्टिनेशन वेडिंग' अर्थव्यवस्था बनाने के मकसद से नीतियां विकसित करने और भारत को 'डेस्टिनेशन वेडिंग हब' के रूप में बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का आग्रह किया गया है।
सांसद सिरोया ने 5 दिसंबर को संसद सत्र के दौरान इस मामले को विशेष उल्लेख के रूप में उठाया था। उस दौरान सरकार से भारत को 'वेडिंग अर्थव्यवस्था' के लिए 'डेस्टिनेशन' बनाने के वास्ते जरूरी क्षमता और बुनियादी ढांचे का निर्माण करने का आग्रह किया था।