हिप्र: भाजपा विधायकों ने बागवानों से किए वादे पूरे करने की मांग की

जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने झूठे वादे करके लोगों को 'गुमराह किया

धर्मशाला/दक्षिण भारत। पिछले विधानसभा चुनाव से पूर्व किए गए दस वादों को कथित तौर पर पूरा न करने को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना विरोध जारी रखते हुए भाजपा विधायक शनिवार को विधानसभा परिसर में सेब की पेटियां लेकर गए और बागवान से किए गए वादों को पूरा करने की मांग की। 

विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर के नेतृत्व में, भाजपा विधायकों ने लगातार पांचवें दिन सत्र शुरू होने से पहले धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा परिसर में नारे लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने वादा किया था कि बागवान उनकी उपज का मूल्य तय करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने झूठे वादे करके लोगों को 'गुमराह किया और धोखा' दिया, लेकिन भाजपा कांग्रेस को अपनी गारंटी नहीं भूलने देगी।

About The Author: News Desk