तमिलनाडु: कांचीपुरम में 2 हिस्ट्रीशीटर पुलिस कार्रवाई में ढेर

एक विशेष पुलिस उपनिरीक्षक रामलिंगम और एक कांस्टेबल शशि कुमार को चोटें आईं

Photo: Tamil nadu police

चेन्नई/दक्षिण भारत। पीछा कर रही पुलिस टीम पर छुरी से हमला करने वाले दो सशस्त्र हिस्ट्रीशीटरों को पुलिस की विशेष टीम ने बुधवार को मार गिराया।

पुलिस ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि लंबे आपराधिक रिकॉर्ड वाले दो अपराधी कांचीपुरम में नए रेलवे पुल के पास छिपे हुए हैं। उन्हें पकड़ने के लिए बनाई गई तीन में से एक विशेष टीम दोनों को गिरफ्तार करने के लिए रवाना हुई।

उत्तरी क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एन कन्नन ने कहा कि अपराधियों ने उन्हें घेरने वाली पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस प्रक्रिया में, एक विशेष पुलिस उपनिरीक्षक (एसएसआई) रामलिंगम और एक कांस्टेबल शशि कुमार को चोटें आईं। 

यह घटना बुधवार तड़के हुई। पुलिस टीम ने शुरू में दोनों अपराधियों को रोकने की काफी कोशिशें कीं। इसके बावजूद अपराधियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो पुलिस को गोलियां चलानी पड़ीं।

दोनों बदमाश रघुवरन और बाशा उर्फ करुप्पु असीन थे। उन्हें गोली लगने के बाद कांचीपुरम के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रघुवरन के खिलाफ आठ मामले दर्ज थे, जबकि असीन के खिलाफ हत्या के दो मामले दर्ज थे।

About The Author: News Desk