चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार को डीएमडीके के संस्थापक-नेता विजयकांत के अंतिम संस्कार के लिए पूर्ण राजकीय सम्मान की घोषणा की।
अपने शोक संदेश में, स्टालिन ने विजयकांत की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया और उन्हें सार्वजनिक जीवन में एक अभिनेता और एक नेता दोनों के रूप में उपलब्धि हासिल करने वाला व्यक्ति बताया।
स्टालिन ने घोषणा की कि श्रद्धांजलि के रूप में, सरकार विजयकांत के अंतिम संस्कार को पूर्ण राजकीय सम्मान देगी।
बता दें कि डीएमडीके के संस्थापक-नेता और गुजरे जमाने के लोकप्रिय तमिल अभिनेता विजयकांत का बीमारी के बाद गुरुवार को यहां निधन हो गया।
एमआईओटी इंटरनेशनल अस्पताल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि निमोनिया होने पर भर्ती होने के बाद कैप्टन विजयकांत वेंटिलेटरी सपोर्ट पर थे। मेडिकल स्टाफ के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद 28 दिसंबर की सुबह उनका निधन हो गया।