मंगलूरु/दक्षिण भारत। अधिकारियों को धमकी भरा एक ईमेल मिलने के बाद मंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एमआईए) में सुरक्षा जांच की गई। ईमेल में यह दावा किया गया था कि हवाईअड्डे पर एक विमान में विस्फोटक रखे गए थे। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि मंगलूरु, देश के उन कई हवाईअड्डों में से एक है, जहां मंगलवार रात को इसी तरह के ईमेल प्राप्त हुए थे, जिनमें 'फनिंग' नामक आतंकवादी समूह होने का दावा किया गया था।
यह ईमेल अंग्रेजी के एक्सओएनओ ... अक्षरों से शुरू हुई आईडी से भेजा गया था। इसमें लिखा गया था कि आपके एक विमान के अंदर विस्फोटक हैं। आपके हवाईअड्डे के अंदर भी विस्फोटक हैं।
ईमेल में दावा किया गया कि विस्फोटक अच्छी तरह से छिपे हुए हैं, और वे कुछ ही घंटों में फट जाएंगे।
इसके बाद कहा गया कि मैं तुम सब को मार डालूंगा। हम एक आतंकवादी समूह हैं, जिसका नाम 'फनिंग' है।