चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को यहां किलांबक्कम में एक विशाल बस टर्मिनस का उद्घाटन किया और नई सुविधा से बस सेवाओं को हरी झंडी दिखाई।
चेंगलपट्टू जिले में कलैग्नार सेंटेनरी बस टर्मिनस (केसीबीटी) किलांबक्कम राज्य का सबसे बड़ा टर्मिनस है। यह एक परिवहन केंद्र होगा, जिसे रणनीतिक रूप से शहर के भीतर, विशेष रूप से कोयम्बेडु में चेन्नई मोफुसिल बस टर्मिनस (सीएमबीटी) के आस-पास बढ़ती यातायात भीड़ को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है।
88.52 एकड़ में फैले इस टर्मिनस को 393.74 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इसमें एटीएम समेत सभी आधुनिक सुविधाएं हैं। इसके अलावा लगभग एक सौ दुकानें हैं। वहीं, 340 ड्राइवरों, 100 पुरुष यात्रियों के लिए रिटायरिंग रूम और महिला यात्रियों के लिए 40 ऐसे कमरे, फार्मेसी और दिव्यांग-अनुकूल सुविधाएं हैं।