एलओसी पर स्थित गांव में सैनिकों और ग्रामीणों ने अनूठे अंदाज में किया नए साल का स्वागत

सैनिकों ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों को शुभकामनाएं दीं

Photo: @adgpi

चुरुंडा/दक्षिण भारत। देशभर में लोगों ने रविवार रात को नए साल का स्वागत किया। यहां नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सैनिकों और ग्रामीणों ने भी अनूठे अंदाज में जश्न मनाया और नए साल का स्वागत किया। इसके बाद सैनिक अपनी ड्यूटी पर चले गए और पाकिस्तान के साथ लगती नियंत्रण रेखा की रखवाली के लिए गश्त करने लगे।

सैनिकों ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने साथ चाय पी, खाना खाया और नृत्य करते हुए हंसी-खुशी से नए साल का स्वागत किया गया। इस आयोजन की योजना सेना और स्थानीय लोगों द्वारा बनाई गई थी।

यह आयोजन जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर के एक गांव में रविवार की सर्द शाम को लगभग 4 बजे शुरू हुआ। इस दौरान सैनिकों और ग्रामीणों ने देश की रक्षा के लिए एक-दूसरे का साथ देने का संकल्प दोहराया।

About The Author: News Desk