तिरुचिरापल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां कहा कि भारतीय नवप्रवर्तकों ने पेटेंट की संख्या साल 2014 में लगभग 4,000 से बढ़ाकर अब लगभग 50,000 कर दी है।
यहां भारतीदासन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कवि भारतीदासन के 'पुथियाथोर उलगम सेइवोम' तमिल छंदों को उद्धृत किया, जिनके नाम पर विश्वविद्यालय का नाम रखा गया है।
उन्होंने कहा कि इसका मतलब एक बहादुर नई दुनिया बनाना है, जो विश्वविद्यालय की भी है।
मोदी ने कहा कि भारतीय युवा पहले से ही ऐसी दुनिया बना रहे हैं। भारतीय वैज्ञानिक चंद्रयान जैसे मिशनों के माध्यम से विश्व मानचित्र पर हैं और 'हमारे नवप्रवर्तकों ने पेटेंट की संख्या साल 2014 में लगभग 4,000 से बढ़ाकर अब लगभग 50,000 कर दी है।'