नई दिल्ली/दक्षिण भारत। अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी ने अपने समूह के खिलाफ एक अमेरिकी रिसर्च समूह द्वारा लगाए गए आरोपों पर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि सच्चाई की जीत हुई है और उनका समूह भारत के विकास में योगदान देना जारी रखेगा।
उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को फैसला सुनाया कि अडाणी समूह के खिलाफ आरोपों की एसआईटी या सीबीआई से जांच का आदेश देने का कोई आधार नहीं है और पूंजी बाजार नियामक सेबी को तीन महीने के भीतर अपनी जांच पूरी करनी होगी।
अडाणी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 'माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पता चलता है कि: सत्य की जीत हुई है। सत्यमेव जयते।' उन्होंने कहा कि 'मैं उन लोगों का आभारी हूं, जो हमारे साथ खड़े रहे।' उन्होंने 'जय हिंद' के नारे के साथ ट्वीट समाप्त किया।