बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु यातायात पुलिस ने शहरभर में बहुत कम समय में विभिन्न महत्त्वपूर्ण अंगों और रोगियों के परिवहन की तुरंत आवाजाही को सुनिश्चित करने के लिए साल 2023 में 22 हरित गलियारे बनाए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को शहरभर के विभिन्न अस्पतालों से जोड़ने वाले छह हरित गलियारे हैं।
यातायात पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सबसे लंबा हरित गलियारा 23 अगस्त को बनाया गया था, जिसमें सकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल से केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे तक 42 किमी की दूरी 38 मिनट में तय की गई थी।
हालांकि, सामान्य यातायात में इस दूरी को तय करने में 1 घंटा 30 मिनट से अधिक समय लगता है।