बांग्लादेश: ट्रेन में आग लगाकर चार लोगों को ज़िंदा जलाने के 8 आरोपी गिरफ्तार

बांग्लादेश में रविवार को मतदान होना है

बांग्लादेश के कई इलाकों में हिंसक घटनाएं हो रही हैं

ढाका/दक्षिण भारत। बांग्लादेश में आम चुनावों से पहले बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाने के आरोप में बीएनपी के ढाका दक्षिण शहर इकाई के संयुक्त संयोजक नबी उल्लाह सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि बांग्लादेश में रविवार को मतदान होना है, लेकिन इससे पहले ही देश के कई इलाकों में हिंसक घटनाएं होने लगी हैं। शुक्रवार रात को ढाका में बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाए जाने से चार यात्रियों की मौत हो गई थी।

डीएमपी की खुफिया शाखा के प्रमुख हारून-ओर-रशीद ने अपने कार्यालय में एक ब्रीफिंग के दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कुछ ज्ञात अपराधी आगजनी में शामिल थे। खुफिया अधिकारियों को उनके नाम मिल गए हैं और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

ढाका में रात करीब नौ बजे ट्रेन में आग लगने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

बांग्लादेशी प्रधानमंत्री ने घायल लोगों के इलाज के लिए त्वरित और जरूरी कदम उठाने का भी निर्देश दिया है।

About The Author: News Desk